Posts

Showing posts from March, 2013

टेलीविजन लाइव रिर्पोटिंग का फार्मेट और तकनीक

टेलीविजन लाइव रिर्पोटिंग का फार्मेट और तकनीक 1. समाचार को अपडेट करना 2. खबरों की विश्वसनीयता बढ़ाना 3. प्रोडक्शन में लगने वाले समय को कम करना 4. चैनल की टीआरपी बढ़ाना 5. मूल तथ्यों को दर्शकों के सामने पेश करना लाइव रिर्पाटिंग तकनीक में जिस जगह से प्रसारण करना होता है वहां आउट साइड या आउट स्टेशन ब्राडकास्ट वैन को ले जाया जाता है, इस वैन में लगे उपकरणों को चलाने के लिए एक हाई पावर जनरेटर होता है, इसके अलावा दो या तीन मानीटर, स्वीचर और मिक्सर लगे होते हैं। रिर्पोटिंग करते वक्त वैन से कैमरा कनेक्ट होता है। यह कैमरा जिन द्रश्यों को कवर करता है उन्हें हम सीधे अपनी टीवी स्क्रीन पर देखते हैं। ओवी वैन में लगे उपकरणों को चलाने के लिए एक आपरेटर या इंजीनियर मौजूद रहता है। लाइव प्रसारण मं यदि हम किसी क्रिकेट मैच की बात करें तो जहां मैच खेला जा रहा है उस स्टेडियम में न्यूनतम 16 से 21 कैमरे लगाए जाते हैं। ये सभी कैमरे अलग-अलग जगह पर स्थित होकर सभी द्रश्यों को कवर करते हैं। एक अन्य कैमरा स्टंप के पीछे लगा रहता है जिसका काम स्लोमोशन में रीप्ले करना होता है। सभी कैमरे ओवी वैन में