Posts

Showing posts from April, 2013

समाचार संकलन की प्रक्रिया

समाचार संकलन की प्रक्रिया वास्तव में स्ट्रिंगर की जिम्मेवारी महानगर के एक सामान्य पत्रकार से अधिक होती है। स्ट्रिंगर का सामाजिक सरोकार भी अपेक्षाकृत अधिक होता है। पंचायत, गांव या मुहल्ले का स्थाई नागरिक होने के कारण आस-पास के लोगों के साथ उसके संबंध संवेदनशील होते हैं। ऐसा होना उनके लिए स्वाभाविक है। इसका लाभ भी उन्हें आए दिन कवरेज के दौरान भी मिलता है। जब तक उसके सामाजिक सरोकार अच्छे नहीं रहेंगे, तब तक वह अपने इलाके में आंचलिक पत्रकार की भूमिका का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर पाएगा। वह हमेशा अपने को चारों ओर की घटनाओं से घिरा हुआ पाता है। कभी-कभी तो वह स्वयं स्थानीय परेशानियों को लेकर किए जा रहे आंदोलनों और प्रदर्शनों का नेतृत्वकर्ता भी बन जाता है। क्योंकि उसे भी वही सामाजिक परिवेश का सामना करना पड़ता है। यहां वह एक साथ कई भूमिकाओं का निर्वहन कर रहा होता है। यहां वह कभी पत्रकार की भूमिका में होता है, तो कभी हस्तक्षेपकर्ता के रूप में। कभी वह खुद पक्षकार बन जाता है। ऐसी स्थिति में वह एक तटस्थ पत्रकार नहीं रह जाता। हालांकि ऐसा वह किसी सोची-समझी रणनीति के तहत नहीं करता। स्थानीय जागरूक नाग

मीडिया द्वारा एजेंडा सेटिंग

एजेंडा सेटिंग एजेंडा सेटिंग की परिकल्पना का व्यवस्थित अध्ययन सर्वप्रथम मैक्सवेल ई. मैकाम्ब एवं डोनाल्ड एलशा ने 1972 में किया. उन्होंने अमेरिका में हुए राष्ट्रपति के चुनाव के सम्बन्ध में एक अध्ययन किया. इस अध्ययन में उन्होंने यह सिद्ध किया कि समाज में सभी मुद्दों का अलग-अलग महत्व होता है किन्तु मुद्दों के महत्व का निर्धारण बहुमत द्वारा किया जाता है और मीडिया इस प्रक्रिया का एक सूत्र होता है. इसे ही एजेंडा सेटिंग कहा जाता है. इस सिद्धांत के अनुसार जन माध्यम समाज के मुद्दों को प्रभावित करते है. अवधारणा:- एजेंडा सेटिंग की अवधारणा यह है कि मीडिया द्वारा मुद्दों का निर्माण किया जाता है. वह लोगों को बताता है कि आज कौन सा मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण है तथा कौन सा मुद्दा गौण है. चुकि मीडिया के भी कई रूप है और हर मीडिया का अपना एक उद्देश्य और अपना हित-लाभ जुड़ा होता है. इस प्रकार हम कह सकते हैं कि एक ही समय पर मीडिया के विभिन्न रूप एजेंडा सेटिंग के अलग -अलग मुद्दे उठाते रहते है और अपने तरीके से जनमत को प्रभावित करने का प्रयास करते रहते है. कभी - कभी यह मुद्दे समाज और सरकार दोनों को प्रभावित करते है