Posts

Showing posts from August, 2012

देश के अंदर परिस्थितियां - मनमोहन सिंह

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश के अंदर कई ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जो हमारे आर्थिक विकास में बाधा पहुंचा रही हैं, यह बात तो कांग्रेस के मंत्री आजादी के बाद से बोल रहे हैं गांधी जी ने सही कहे थे, हमें आजादी मिल गई अब कांग्रेस पार्टी को खत्‍म कर देना चाहिए,अगर ये पार्टी उस समय खत्‍म हो जाती तो आज देश का ये हाल नहीं होता जिसके सेनापति  देश की   परिस्थितियां को खत्‍म नहीं कर उसे उजागर करने में अपनी भलाई समझते हैं......5 साल में हर धर में बिजली पता नहीं 5 साल कब खत्‍म होगी और सरकार सभी को बिजली देगी, देश के 65  साल के शासन काल में 50 साल से ज्‍यादा सत्‍ता कांग्रेस के हाथ में रही है फिर भी हमारा देश विश्‍व के किसी सूची में नंवर वन नहीं है, देश में व्‍याप्‍त,गरीवी,भ्रष्‍टाचार जातिवाद का प्रचार कोग्रेस सरकार की देन है, कभी कभी तो हमें  लगता कि हम आजाद नहीं है,ये आजादी किस काम की जिसमें हम अपनों में समेटे जा रहे हैं, आम लोगों को एक दूसरे से अलग किया जा रहा है,जब तक ये सरकार रहेगी देश में परिस्थितियां ही परिस्थितियां  होगी                 

लोकसभा चुनाव मे बढ़ती क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका

लोकसभा चुनाव मे बढ़ती क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका देश मे अगले लोकसभा चुनाव 2014 मे होने जा रहे हैं , और सभी राजनीतिक   पार्टियों ने तैयारी   अभी से शुरू कर दी हैं! और इस बार गठबंधन की सरकार से भी इंकार नहीं किया जा सकता है! अभी लोकसभा चुनाव के 22 माह बाँकी हैं और सरकार किसकी होगी ये तो जनता तय करेगी ! मगर हाँ ये लोकसभा चुनाव मे क्षेत्रीय पार्टीयां   बड़ी ताकत बनकर सामने आ रही है   जो इस बार सरकार बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी   वही आज आम जनता जिस तरह के माहौल मे जी रह रही है उससे तो सरकार के प्रति गुस्सा और रोस साफ झलक रहा है! क्योंकि आज चारो ओर भ्रष्टाचार , घोटाले , महंगाई , बेरोजगारी , गरीबी बढ़ रही है और इसने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है इन्हिं बातो का नतीजा यूपीए सरकार को उत्तरप्रदेश सहित चार राज्यो मे झेलना पढ़ा है! चुनाव में अभी भी 22 मांह बाँकी है , प्रधानमंत्री जी आगर इस समय में आप सुधार कर सकते है तो गरीबी , महँगाई , भ्रष्टाचार को समाप्त करके लोगो को राहत दे! क्योकि जनता को राहत चाहिए , किसानो की आत्महत्या को बंद होनी चाहिए , लोगो को दो वक़्त की रोटी मिल

टीम अन्ना ने राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है.

टीम अन्ना ने   राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है . पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठे टीम अन्ना के मुख्य सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंदोलन पहले चरण से निकलकर अब दूसरे चरण को पहुंच गया है. अन्ना हज़ारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के मुख्य कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल का कहना था, "अब सरकार को गिराने का वक्त आ गया है. हमारा दल पूरे देश का दौरा करेगा और जनता हमारे नेताओं का चुनाव करेगी. लेकिन अगर सरकार लोकपाल क़ानून पास कर देती है तो हमें राजनीति में आने की कोई ज़रूरत नहीं होगी." अरविंद केजरीवाल और उनके कई साथी 23 जुलाई से ही अनशन पर मौजूद थे. लेकिन सरकार ने उनसे बातचीत की कोई पहल नहीं की थी.  गुरूवार को अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य काफी गिर जाने की ख़बरें थीं. शाम के समय अन्ना हज़ारे ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर जनता की मर्जी होगी तो वो एक राजनीतिक दल का गठन करेंगे.  केजरीवाल ने कहा कि वो सरकार के सामने नहीं झुके हैं बल्कि अब संसद के भीतर जाकर पूरी व्यवस्था से लडेंगे और उसमें बदलाव की कोशिश करेंगे

क्या अन्ना को राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए ?

क्या अन्ना को राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए ? आज देशवासियों के सामने यह बड़ा और अहम सवाल सामने आया है कि क्या अन्ना को राजनीतिक पार्टी बनानी चाहिए ? भ्रष्टाचार के निवारण हेतु ‘ जन-लोकपाल ’ के मुद्दे पर पिछले साल से अनशन व शांतिपूर्ण आंदोलन द्वारा सरकार से टकराव करती आ रही टीम अन्ना सरकार पर   बेअसर साबित हो रही है । अन्ना और उनके सहयोगियों को अपनी असफलता का पूर्णत: एहसास हो गया है । आंदोलन का दूसरा चरण जो कि 25 जुलाई से शुरू होकर अनिश्चितकालीन होना था , 2 अगस्त की शाम से समाप्ति की ओर अग्रसर होता दिखा । अनशन 3अगस्त की शाम समाप्त होना है । अनशन के 9वें दिन टीम अन्ना ने लोगों से अनशन समाप्त करने की अपील कर आंदोलन को ‘ टर्निंग पॉइंट ’ पर ला खड़ा कर दिया ……………..                                                                               -निलेश पढिए पूरा लेख www.nilnishu.blogspot.com पर