भीमराव अम्वेडकर

   14 अप्रैल 1891, आज ही के दिन डॉ.भीमराव अम्वेडकर ने जन्म लिया था। आज पूरे देश में अम्वेडकर जयंती मनाई जा रही है। लोगों में खुशी की लहर है। बाबा साहेब ने पूरे देश को एक नई धारा में जोडने का काम किया है। बाबा साहब को दार्शनिक, राजनीतिक, इतिहासकार, अर्थशास्त्री आदी कई नामों से देश और विदेशों में जाना जाता है। अम्वेडकर जैसे महापुरूषों के विचारों से मनुष्य के जीवन में नई उर्जा का संचार होता है। यह संचार पूरे शरीर को मजबूती प्रदान करता है। अम्वेडकर जी ने देश को सम्बोधित करते करते हुए कहा था कि तुम्हीं भारत के मूलनिवासी और सहोदर भाई हो। कोई किसी से छोटा और बडा नहीं है। आज भी बाबा साहब के उच्य विचार हमारे बीच है। आप उनके विचारों के साधक बनें।मैं अपनी और से बाबा साहब की जयंती की ढेरसारी बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। बाबा साहब को अपने बीच पाने के लिए, देखने के लिए उनके विचारों और अनमोल वचन को आदर्श के रूप में अपनाएं।

Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन का इतिहास अर्थ,परिभाषा,प्रकार एवं आचार संहिता

जनसंचार का सबसे प्रभावी माघ्यम है सिनेमा।

संचार शोध