देश में लहराता भगवा।

देश में लहराता भगवा। हवा के तेज क्षोंके,आग की चिंगारी की लपटें और नभ में छाए काले बादल की तरह पूरे देश में भगवा रंग गहराता जा रहा है। ऐसा प्रतित हो रहा है जैसे कुछ ही समय में पूरे देश को अपने आगोश में ले लेगा भगवा। भगवा का रंग अब सभी रंगों को अपने में समेट रहा है। स्‍थ्‍ाानीय पार्टियां भगवा के सामने दम तोडती नजर अा रही है। हरियाणा और महाराष्‍ट्र की जीत ने इसके प्रभाव को और भी व्‍यापक कर दिया है।

।मोदी का मायाजाल।
सरकार गठन के बाद पहली बार 9 राज्‍यों में भाजपा शासित सरकार,भगवा को लहरा रहा है। मध्‍यप्रदेश,गुजरात, राजस्‍थान,छत्‍तीसगढ, गोवा,महाराष्‍ट्र,हरियाणा,आध्रं प्रदेश और पंजाब में गठबंधन की सरकार है।
।राहुल की करारी हार।
ढाई साल में लोकसभा समेत 16 राज्‍यों में चुनाव हुए। 11 में कांग्रेस हारी। पांच राज्‍यों में सरकार गई और लोकसभा में औंधे मुंह गिरे। कह सकते हैं कि मोदी के मायाजाल में पूरी तरह से फंस गई है कांग्रेसी टीम।
कांगेस के सफाई के साथ साथ स्‍थानीय दलों का भी सफाया हो रहा है। भगवा का रंग कोई भी हो? इसपे कितना भी दाग क्‍यों न हो? लेकिन
यह सबको अपने रंग में रंगता जा रहा है।
इसलिए कह सकते हैं भगवा देश में लहराता जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन का इतिहास अर्थ,परिभाषा,प्रकार एवं आचार संहिता

जनसंचार का सबसे प्रभावी माघ्यम है सिनेमा।

संचार शोध