देश के अंदर परिस्थितियां - मनमोहन सिंह

स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि देश के अंदर कई ऐसी परिस्थितियां बनी हैं, जो हमारे आर्थिक विकास में बाधा पहुंचा रही हैं, यह बात तो कांग्रेस के मंत्री आजादी के बाद से बोल रहे हैं गांधी जी ने सही कहे थे, हमें आजादी मिल गई अब कांग्रेस पार्टी को खत्‍म कर देना चाहिए,अगर ये पार्टी उस समय खत्‍म हो जाती तो आज देश का ये हाल नहीं होता जिसके सेनापति  देश की   परिस्थितियां को खत्‍म नहीं कर उसे उजागर करने में अपनी भलाई समझते हैं......5 साल में हर धर में बिजली पता नहीं 5 साल कब खत्‍म होगी और सरकार सभी को बिजली देगी, देश के 65  साल के शासन काल में 50 साल से ज्‍यादा सत्‍ता कांग्रेस के हाथ में रही है फिर भी हमारा देश विश्‍व के किसी सूची में नंवर वन नहीं है, देश में व्‍याप्‍त,गरीवी,भ्रष्‍टाचार जातिवाद का प्रचार कोग्रेस सरकार की देन है, कभी कभी तो हमें  लगता कि हम आजाद नहीं है,ये आजादी किस काम की जिसमें हम अपनों में समेटे जा रहे हैं, आम लोगों को एक दूसरे से अलग किया जा रहा है,जब तक ये सरकार रहेगी देश में परिस्थितियां ही परिस्थितियां  होगी

                                                                       जागो देश जागो

Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन का इतिहास अर्थ,परिभाषा,प्रकार एवं आचार संहिता

जनसंचार का सबसे प्रभावी माघ्यम है सिनेमा।

संचार शोध