टीम अन्ना ने राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है.

टीम अन्ना ने   राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है.

पिछले नौ दिनों से अनशन पर बैठे टीम अन्ना के मुख्य सदस्य अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंदोलन पहले चरण से निकलकर अब दूसरे चरण को पहुंच गया है.
अन्ना हज़ारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के मुख्य कर्ता-धर्ता अरविंद केजरीवाल का कहना था, "अब सरकार को गिराने का वक्त आ गया है. हमारा दल पूरे देश का दौरा करेगा और जनता हमारे नेताओं का चुनाव करेगी. लेकिन अगर सरकार लोकपाल क़ानून पास कर देती है तो हमें राजनीति में आने की कोई ज़रूरत नहीं होगी."
अरविंद केजरीवाल और उनके कई साथी 23 जुलाई से ही अनशन पर मौजूद थे. लेकिन सरकार ने उनसे बातचीत की कोई पहल नहीं की थी.  गुरूवार को अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य काफी गिर जाने की ख़बरें थीं. शाम के समय अन्ना हज़ारे ने घोषणा करते हुए कहा कि अगर जनता की मर्जी होगी तो वो एक राजनीतिक दल का गठन करेंगे.  केजरीवाल ने कहा कि वो सरकार के सामने नहीं झुके हैं बल्कि अब संसद के भीतर जाकर पूरी व्यवस्था से लडेंगे और उसमें बदलाव की कोशिश करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

विज्ञापन का इतिहास अर्थ,परिभाषा,प्रकार एवं आचार संहिता

जनसंचार का सबसे प्रभावी माघ्यम है सिनेमा।

संचार शोध